‘‘‘5 लाख रुपये की सीसी लिमिट करने के लिए मांग रहा था रिश्वत’’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने बुधवार को देवरिया में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की कंचनपुर शाखा के प्रबंधक और चपरासी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह खाद व्यापारी से पांच लाख रुपये की सीसी लिमिट करने के लिए 12 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। सीबीआई ने शाखा प्रबंधक के देवरिया स्थित आवास पर छापा भी मारा है। उसे बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई के मुताबिक खाद व्यापारी महेश कुमार शर्मा ने शिकायत की थी कि उसकी सीसी लिमिट को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के लिए बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की कंचनपुर शाखा के प्रबंधक नवनीत मिश्रा और चपरासी राहुल ने 12 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।
दस्तावेजों के परीक्षण करने के दौरान वह 10 हजार रुपये ले चुके हैं और शेष दो हजार रुपये देने के बाद लिमिट मंजूर करने की बात कह रहे हैं। व्यापारी की शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई ने बैंक मैनेजर और चपरासी को ट्रैप करने की योजना बनाई और उन्हें बुधवार को दबोच लिया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …