बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत महादेवी घाट का आज निरीक्षण किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, आलोक सिंह तथा उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, जोगेन्द्र कुमार ने आज कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर मेंहदीघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया तथा सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था,कंट्रोल रूम, पार्किंग और रूट डायवर्सन की समीक्षा की गई। गोताखोरों की उपयुक्त तैनाती सुनिश्चित की गई। अपर पुलिस महानिदेशक एवं उपमहानिरीक्षक ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) कुलवीर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।