फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के निर्देशन में आज मोहम्मदाबाद चेयरमैन के आवास पर मोहम्मदाबाद नगर कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें सुधीश यादव को युवजन सभा मोहम्मदाबाद का नगर अध्यक्ष बनाया गया और सोनू राठौर को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी,आकाश दुबे,सनी सिंह,शिवम सिंह,विकास सिंह को उपाध्यक्ष बनाया।अतुल कुमार,दीपक सिंह,प्रभात कुमार,शाह आलम मंसूरी,अमित यादव,सौरभ कुमार,सूरज यादव,अनुज यादव को नगर सचिव बनाया गया व दीपक यादव अनिल कुमार,प्रांशु यादव,प्रशांत पाल,प्रशांत यादव,सनी यादव,रोहित कुमार,मोहित कुमार,अंशुल यादव,अंकित कुमार,नितेश कुमार,उदय भान सिंह,विनय यादव,मनीष कुमार,प्रवीण कुमार लल्ला,को सदस्य बनाया गया नवगठित कमेटी को जिलाध्यक्ष शिवम यादव व चेयरमैन मोहम्मदाबाद हरीश यादव ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर नगरध्यक्ष मोहम्मदाबाद मनोज यादव, जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आयुष यादव,मोहित यादव,गोविंद यादव,उदय चंद,अंकित यादव,दीपक यादव,सरोज यादव,मोहित यादव फौजी, देवेश्वर सिंह,शिवम कुमार,रोहित यादव,अनिल यादव,विक्रांत यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।