भाजपा ने चलाया महिला की गोद भराई एवं नवजात शिशु का अन्नप्राशन कार्यक्रम

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजेपुर ब्लॉक के बलीपट्टी रानी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीण जनों को बताई एवं गर्भवती महिला की गोद भराई एवं नवजात शिशु का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया। कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व अवस्था देखकर जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए और उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं से वंचित पात्रों को तुरंत लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रह जाए। इसके लिए सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता तक पहुंच रही है। इन कार्यक्रमों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं (किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिलाओं को उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड योजना) के द्वारा जनता को लाभान्वित करने का उद्देश्य है। 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले से हर गरीब की बुनियादी सुविधाओं पर जोर देते हुए भारत की व्यवस्था सुधारने करने का संकल्प लिया। पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार और कुशासन से जनता त्रस्त हो चुकी थी। जनता की उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र में आगे ले जाने का कार्य किया। आज वैश्विक पटल पर भारत की छवि बदल चुकी है। बदलते हुए भारत की तस्वीर पूरी दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री का संकल्प 2047 तक यह भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो, इसके लिए देश के प्रत्येक वर्ग का उत्थान आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब किसान महिला और नौजवान के विकास पर जोर दे रहे हैं। हर वर्ग के पास इन कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का एक बेहतरीन अवसर है। उन्होंने भारत और भारत की संस्कृति को भी विश्व में पहचान दिलाने का कार्य किया। 500 वर्षों से लंबित प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजित होंगे। कांग्रेस और विपक्ष द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकराकर उन्होंने अपने चाल चरित्र और चेहरे को उजागर कर दिया है। कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की नीति पर चलती है। जिस कारण कई वर्षों तक देश के जनमानस को प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा करनी पड़ी। प्रदेश की कानून व्यवस्था यह बताती है कि कोई भी अपराधी अब खुले आम नहीं घूम सकता है। अपराधियों पर की जा रही बड़ी कार्यवाही प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण पैदा कर रही है। पहली बार देश में गरीबों की समस्याओं को सुनने वाली सरकार बनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक गांव में निवास कर रहे ग्रामीणों तक पहुंच रही है। सरकारी योजनाओं से मिलने वाले धन को सीधा उनके खाते में पहुंचा जा रहा है। कोई भी बिचौलिया गरीब के धन पर अब डाका नहीं डालता है। पिछली सरकारों में गांव में बिजली नहीं आती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौभाग्य योजना से गांव-गांव विद्युतीकरण कराकर बिजली पहुंचने का कार्य किया। अब गांव में भी 20 घंटे से अधिक बिजली आती है। आज का भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। उसे किसी भी देश पर आश्रित नहीं होना पड़ रहा है। हर क्षेत्र में भारत की प्रगति हो रही है। विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। सभी के सहयोग से ही इस संकल्प को पूर्ण किया जा सकता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा पहली ऐसी सरकार है जो गरीबों के द्वार पर पहुंच रही है और उनको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रदेश को अच्छा वातावरण दिया है। संगठन और सरकार के सहयोग से इस कार्यक्रम को 26 जनवरी तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं से वंचित पत्रों को लाभान्वित होने का अवसर है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री डीएस राठौर, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे आदि ने विचार व्यक्त किया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *