लाखों में है सरसों तेल की कीमत,अधिकारियों ने दी जानकारी
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज शहर के सुप्रसिद्ध लिंजीगंज बाजार मेें छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक टन से ज्यादा का सरसों तेल सीज कर दिया। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है यह जानकारी एफएसडीए के अधिकारियों ने दी।
एफएसडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय व खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा ने शहर कोतवाली पुलिस बल के साथ प्राप्त सूचना के आधार पर जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से लिजीगंज (गणेश प्रसाद स्ट्रीट) स्थित विशाल गुप्ता उर्फ राजू पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स ओम सांई ट्रेडर्स से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल के 02 नमूने जाँच हेतु संग्रह किये। नमूना संग्रह के उपरान्त शेष बचे कुल 1388 लीटर सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 145740 हैं, को नियमानुसार सीज कर खाद्य कारोबार कर्ता की अभिरक्षा में दिया गया।