फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया के नाम से जाने जानेवाले पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सभी सपाइयों ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी की। सर्वप्रथम स्व जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके सम्पूर्ण जीवन परिचय से चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके सानिध्य में उन्हें काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, वह एक बड़े हृदय के धनी थे व उनमें त्याग की भावना कूट कूट कर भरी थी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनमें हमेशा समाजवाद को आगे बढ़ाने को भावना रही। उनकी बात को स्व नेताजी मुलायम सिंह यादव भी नहीं टालते थे।फर्रुखाबाद लोकसभा प्रभारी नवल किशोर शाक्य ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के बारे में जितना कहा जाए कम है, उन्होंने नेताजी के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि वह जनेश्वर मिश्र जी का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा जनेश्वर मिश्र ने हर समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने का काम किया। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव विचारधारा बनाम झूठ फैलाने वालों के बीच की है। यूनुस अंसारी ने जनेश्वर मिश्र से मिले सानिध्य को साझा किया। जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने कहा जनेश्वर मिश्र एकमात्र नेता थे जो अगड़े होने के बाद उन्होंने पिछड़ों की लड़ाई लड़ी।कार्यक्रम प्रभारी जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी में काम करने वालों की बहुत कद्र है, वह अपने समाज से अपील करते हैं कि समाजवादी पार्टी का साथ दें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी,जिला।महासचिव इलियास मंसूरी, जितेंद्र यादव सिरौली, नंदकिशोर दुबे, धीरज मिश्रा, सुधांशु पाठक, बेंचेलाल यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अनूप मिश्रा, सह मीडिया प्रभारी रवी यादव, राजन यादव, विनीत परमार, निजाम अंसारी, आशुतोष अवस्थी, सूर्यांश अवस्थी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना यादव एडवोकेट ने किया, उन्होंने जनेश्वर मिश्र के जीवन का सम्पूर्ण परिचय दिया एवं उनसे जुड़ी कई यादों को साझा किया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …