फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी का 100वां जन्मदिन शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा की कर्पूरी ठाकुर जी पिछड़े समाज से निकले हुए नेता थे जिन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में संघर्ष कर बिहार की राजनीति को एक नया आयाम दिया। उन्होंने कहा वैसे तो कर्पूरी ठाकुर जी को यह सम्मान बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था परंतु उनके मरने के उपरांत जो यह भारत रत्न का उन्हें सम्मान मिला है उसका वह स्वागत करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा की कर्पूरी ठाकुर बेहद ईमानदार छवि के नेता थे जिन्हें हर कोई सम्मान की दृष्टि से देखा है। जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा की कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों और दलितों के हक के लिए बहुत लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह, जिला सचिव निजाम अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, शिव शंकर शर्मा नीलम चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर बेंचेलाल यादव, कमल हसन, मुजाहिद अंसारी, रमेश यादव, बंटी यादव, नंदकिशोर दुबे, निर्दाेष यादव आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …