राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यवधान के विरोध में कांग्रेसियों का धरना

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी पूर्व सांसद के नेतृत्व में 14 जनवरी से मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में पहुंचने पर असम के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं सत्ता पक्ष द्वारा पिछले कुछ दिनों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर योजना बद्ध तरीके से उपद्रवियों द्वारा भारत जोड़ों न्याय यात्रा के पोस्टर फाड़ने की घटना व पद यात्रियों पर हमला किया गया जिसमें हमारे असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता घायल हो गए इसके उपरांत असम के शंकर देव मंदिर में दर्शन करने पर भी रोक लगा दी जबकि इसकी अनुमति पहले से मिल चुकी थी।

ऐसी भ्रष्ट सरकार ईश्वर को भी जाति धर्म व पार्टी के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है इससे इससे यदि कोई आम जनमानस उनकी पार्टी से नहीं जुड़ा है तो वह मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

ऐसी भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में नसरापुर स्थित डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उप जिलाधिकारी राम नरायण जी को ज्ञापन सौंपा 

कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अविनाश चंद दुबे, रमाशंकर राठौर जिला महासचिव, एहसान उल हक खान पूर्व शहर अध्यक्ष, अशोक कनौजिया उमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष ,अरविंद दुबे प्रवक्ता, राम भरोसे कमल पूर्व एससी एसटी अध्यक्ष, आशुतोष त्रिपाठी, श्यामू कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, हरशरण पटेल, मोहित सिंह, खुशीराम , बालकृष्ण दोहरे सहित दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *