फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला का कायमगंज आगमन पर अल्पसंख्यकों ने जोरदार स्वागत किया। कायमगंज के पुलग़ालिब तिराहे पर देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने अंग वस्त्र पहनाकर इस्तक़बाल किया और अपनी टीम के सदस्यों का परिचय भी करवाया। इस दौरान उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा, विधायक डॉ सुरभि, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मोहम्मद सिकंदर मंसूरी, मण्डल उपाध्यक्ष अतीक खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमित कोरी, मोरपाल शर्मा, अजीम खान आदि उपस्थित रहें।
