फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन यूपी की 16 सीटों पर अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें फर्रुखाबाद का भी नाम शामिल है। मीडिया से वार्ता करते हुए फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय नेत्रत्व पीडीए को आगे बढाने की योजना पर काम कर रहा है,जिसमें उन्होने पिछड़ो,दलितों एंव अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाने की बात कही।
डा0 नवल किशोर शाक्य ने कहा कि हमारे पार्टी के नेता अखिलेश यादव लगातार पिछड़ों एंव दलितों के हितों की बात कर रहे हैं। पार्टी ने पिछड़े समाज से आने वाले नेताओं को टिकट देकर पीडीए को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हमारे पड़ोसी जनपद एटा में भी एक शाक्य नेता को टिकट दिया है, जिससे पता लगता है पार्टी पिछड़ों एंव दलितों के हितों में कार्य कर रही है मेरी पार्टी फर्रुखाबाद मंें मजबूती से चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी लगातार पिछड़ों एंव दलितों के हकों को छीनने का कार्य कर रही है, हमें उनके हकों को छीनने से बचाना होगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम फार्रुखी,डा0 जितेन्द्र यादव,मीडिया प्रभारी विवेक यादव,जिला उपाध्यक्ष इलियास मंसूरी,नरेन्द्र यादव,सुमित शाक्य आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …