11 अभियुक्तों को पुलिस ने मोबाइल सहित दबोचा,एसपी से प्रेस वार्ता कर दी सूचना
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहम्मदाबाद पुलिस ने आज 11 अभियुक्तों को 42 मोबाइल के साथ गिरफ्तार करते हुए बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आज मोहम्मदाबाद पुलिस ने मोबाइल बिक्री करने वाले 11 अभियुक्तों मध्य प्रदेश स्थित थाना सिमर जनपद इंदौर के केदार पुत्र भगवान सिंह,पटेल नगर दिल्ली निवासी देवी सिंह पुत्र नैन सिंह,थाना आनन्द पर्वत दिल्ली निवासी करन पुत्र मोहन सिंह,करोलबाग नई दिल्ली निवासी सम्मी पुत्र मंशाराम,पटेल नगर नई दिल्ली निवासी अजय सिंह पुत्र नैन सिंह,मध्य प्रदेश निवासी किरन,दिल्ली निवासी शिभा,मध्य प्रदेश निवासी ऊषा,करोलबाग नई दिल्ली निवासी गुंजा एंव दिल्ली निवासी अनारो देवी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस छान-बीन में 42 मोबाइल बरामद हुए है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये,2 बिल बुक,4 मोटर साइकिल बरामद हुई है।