लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान में नहीं, बल्कि वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है : अखिलेश

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संदर्भ में चैंकाने वाला दावा किया है। सपा प्रमुख ने भारत सरकार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर टिप्पणी की है।
पूर्व सीएम ने कहा,यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारत रत्न सम्मान में नहीं दिया जा रहा है, बल्कि वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है।
बलरामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार यह कहा कि कोई पुण्य काम होने जा रहा हो और पीडीए के लोग, 90 फीसदी आबादी वाले दुःखी हों तो कैसे पुण्य होगा? जमीन घोटाला हुआ है वह भी अगर गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या जैसी जगह पर तो सोचिए आप कि किस नाम पर इस सरकार में इस तरह का घोटाला हो रहा है।
सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी को चिंता इस बात की करनी चाहिए कि उनके सांसदों की परफॉर्मेंस क्या है? उत्तर प्रदेश दिल्ली की सरकार उनकी रही, कहीं भी उन्होंने कोई कारखाना लगवाया हो तो बता दें। 40 लाख करोड़ का अगर इन्वेस्टमेंट यूपी में आ रहा है तो बलरामपुर, गोंडा में निवेश क्यों नहीं आ रहा?

उन्होंने कहा कि यह जो बेरोजगार इजरायल जा रहे हैं और अग्निवीर के लोग कपड़े उतार कर आंदोलन कर रहे हैं इनसे कैसे बीजेपी बच पाएगी? और यह जो नई आवाज उठी है पीडीए वाली, 90 फीसदी लोग इसमें शामिल हैं तो भारतीय जनता पार्टी कैसे बचेगी? बलरामपुर में सपा के नेता रहे एसपी यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे अखिलेश ने कहा,एसपी यादव जी लोकप्रिय नेता थे, वह जीवन भर गांव, गरीब, किसान के लिए संघर्ष करते रहें। समाजवादी पार्टी के वो संस्थापक नेता थे। हम लोगों ने उन्हें खोया है, हमारी पार्टी और इस परिवार की बहुत क्षति हुई है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *