फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज शहर में मिलावट खोरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें उन्होने करीबन 6 दुकानों के चालान किये।
जानकारी देदें कि एफएसडीए के अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत ने आज शहर में छापेमारी अभियान चलाया। जिससे मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया। अधिकारियो ंने सबसे पहले बीबीगंज थाना मऊदरवाजा स्थित अखिलेश पुत्र सुरेश चन्द्र,अचल दुबे पुत्र गिरीश चन्द्र दुबे व योगेश शाक्य पुत्र सुनील शाक्य की दुकानों पर पहुंचे जहां उन्होने खाद्य प्रतिष्ठान को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट 2006 की धारा-58 व धारा-56 अन्तर्गत चालान किया। जिसके बाद वह बस स्टैण्ड फर्रुखाबाद स्थित नीरज गुप्ता व मिशन हास्पिटल के सामने शिवम गुप्ता व पुनीत कुमार के प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर उनका भी चालान किया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …