फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ‘गाँव चलो अभियान’ के अंतर्गत कायमगंज विधानसभा के बूथ संख्या -201 में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का भव्य आयोजन देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी के नेतृत्व में ग्राम प्रेम नगर में हुआ। रात्रि में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्यायों कों भी सुना गया और वहीं 62 लोगों का सरकार की विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण करवाया गया।
डॉ अरशद मंसूरी ने गाँव में ही रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों से जन संवाद कर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा कर पुनः नरेन्द्र मोदी जी कों प्रधानमंत्री बनाने हेतु भाजपा कों वोट देने की अपील की। इस दौरान बूथ संख्या-200 के अध्यक्ष प्रदीप कुमार दुवेदी कों डॉ अरशद मंसूरी ने उपहार देकर सम्मानित किया। जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात् ग्रामीणों के मोबाइल में मोबाइल में नमो एप्प डाउनलोड करवाये गये।
पार्टी के निर्देशानुसार भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने पिछड़े जाति के ग्रामीण मोरपाल शर्मा के घर जाकर आहार ग्रहण किया और परिवार के लोगों से मुलाकात कर सामाजिक समरसता कों बढ़ावा दिया। इस दौरान शक्ति केन्द्र संयोजक सुमित कुमार कोरी, आशाबहू रेखा रानी, अंजू शर्मा,मनमोहन सिंह उर्फ लकी ठाकुर, रमेश कुमार,मोहम्मद वसीम मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन सियाराम शरण ने किया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …