फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों के नजदीकी पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।
आपकों बतातें चलें कि देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर है वहीं अखिलेश यादव ने बीते समय में कई प्रत्याशियों की टिकट भी घोषित कर दी है और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के समर्पित एंव निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पद देकर उनकी जिम्मेदारी सौंप रहे है जिससे पार्टी धरातल स्तर से मजबूत हो सके। इसी क्रम में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबी पूर्व जिला महासचिव मंदीप को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर मनोनीत करते हुए संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
