बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश में 6 जन विश्वास यात्राएं प्रदेश के 6 क्षेत्रों से होती हुई प्रदेश की 403 विधानसभाओं तक पहुंचेगी। जिसमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी से 19 तारीख को चली जन विश्वास यात्रा फर्रुखाबाद जनपद होते हुए कल 29 दिसम्बर को जनपद में प्रवेश करेगी।यात्रा फर्रुखाबाद जनपद से चलकर 2:00 बजे जनपद कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा में प्रवेश करेगी जहां यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जाएगा वही यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया रहेंगे। 2:40 बजे दोपहर में नेहरू डिग्री कॉलेज बाईपास छिबरामऊ में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा पुनः आगे बढ़ेगी जहां जगह जगह यात्रा का स्वागत होते हुए यात्रा कन्नौज विधानसभा में प्रवेश करेगी जहां शाम चार बजकर पचास बजे यूपीटी ग्राउंड में जनसभा का आयोजन होगा। जिसके बाद यात्रा का रात्रि विश्राम आशा होटल में होगा। अगले दिन यात्रा फिर से आगे बढ़ेगी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री, बृजेश पाठक व सांसद चित्रकूट आर के पटेल रहेंगे। यात्रा कन्नौज विधानसभा से तिर्वा विधानसभा के लिए आगे बढ़ेगी जहां यात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया जाएगा। तिर्वा विधानसभा में नादेमऊ में रामलीला ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन होगा जिसके बाद यात्रा आगे बढ़ती हुई जनपद कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश करेगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …