आर्गेनिक खेती पर डीएम ने दिया जोर, मंत्री बोले मालिक और कार्मिक दोनो का हित देखें
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0)2024 के अंतर्गत होटल विलास, सरायमीरा, कन्नौज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर लखनऊ से प्रसारित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा मंत्री द्वारा 29 व्यापारियों एवं उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री असीम अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रोथ क्या है और पैसा कहा से आता है इस विशेष ध्यान देने की जरुरत है। खेती करके, मछली पालन, लोहा निकाल कर आदि प्रकार से जमीन से पैसा कमाया जा सकता है और प्रोडक्ट बनाकर उसे बेचकर एवं उत्पाद और सेवाओ से भी पैसा कमाया जा सकता है। कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 के तहत इत्र दिया गया है। यह खुबसूरत इत्र है और इससे पर्यावरण अच्छा होता है। इत्र की मांग बढ़ रही है। इसकी क्षमता को और बढ़ा सकते है। हम लोग अच्छे माहौल में है। मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय और भैंस पालन से भी अपनी आय बढ़ा सकते है। गंगा के किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जब प्राकृतिक खेती 3 साल तक कर लेते है तब आर्गेनिक खेती शुरू कर सकते हैं। गंगा के प्रदूषण को रोकना सबका महत्वपूर्ण दायित्व है। पर्यावरण के प्रति सबको सजग रहना होगा, तभी हम लोगों को स्वच्छ हवा एवं स्वच्छ पानी मिलेगा। कहा कि 300 हेक्टेयर पर पार्क डेवलप करने का कार्य प्रस्तावित है। जनपद में इण्डस्ट्री
को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जा रहा है। नये औद्योगिक क्षेत्र आने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कहा कि अधिकारियों द्वारा भी नये-नये तरीके से कार्य किये जा रहे है और जो लोगों की परेशानिया आती है उसको समय से निस्तारित करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि किसी प्रकार की रिश्वत लेने की शिकायत मिलती है तो ऐसे भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सबको ईमानदारी के साथ सच्चा काम करना होगा, जिस कार्य को शुरू किया जाये, वह पक्के तौर पर किया जाये। कहा कि अपने कार्य के मानक को और उंचा पहुचायें, इसके लिये लगन से कार्य करना होगा। कहा कि हमें अपने जनपद कन्नौज के विषय में सोचना होगा जो विकसित भारत में विकसित रूप में दिखे। कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 हजार नये पेंशनर को जोड़ने का कार्य किया है और जो पेंशनर छूट गये है उन्हे भी अभियान चलाकर जोड़ा जाये। कहा कि मजदूर की भी चिन्ता उतनी करनी है जितनी मालिकान की कर रहे हैं। ऐसी व्यवस्था बनानी है कि कोई पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे। सभी को लाभ मिले। यह सपना डबल इंजन की सरकार में होता हुआ दिखाई दे रहा है।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0) 2024 कार्यक्रम का बृहद स्तर से पूरे प्रदेश में एक साथ हो रहा है। कहा कि भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है जिसमें सबसे ज्यादा युवा की औसत आयु 35 वर्ष है। इस दिशा में केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने विकास के लिए रोड मैप तैयार किया है। महंगाई स्थिर है और इन्वेस्टमेंट के लिए माहौल अच्छा बन रहा है। विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य करने का उपर्युक्त समय होता है। हमारे देश, प्रदेश व जनपद में कैपिटल, टेक्नोलॉजी, स्किल मैनपॉवर, लेवर आदि किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। सरकार ने लाइसेंस, एन0ओ0सी0 आदि चीजों में काफी परिवर्तन किया है। कहा कि तहसील स्तर पर यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य है कि आप अपने नए-नए आइडिया को दे और ले जिससे उद्योग/व्यापार को और नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि जापान, ब्रिटेन आदि बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है लेकिन हमारे भारत देश प्रत्येक क्षेत्र में ग्रोथ कर रहा है। जनपद में 300 हेक्टेयर का पार्क डेवलपमेन्ट के लिए प्रस्तावित है। कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म (सुधार, निष्पादन और परिवर्तन) के सिद्धांत से बिजनेस में कई फायदे मिल रहे हैं। उन्होने कहा कि जनपद में 129 प्रस्ताव आए, जिसमें 67 कार्यों का क्रियान्वयन हो गया है और शेष प्रोजेक्ट को भी जल्द शुरू हो जाएंग। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे/जीटी रोड से शहर कनेक्ट है, रेल की भी कनेक्टिविटी है और मैनपावर की कोई कमी नहीं है। आप लोग जो उद्योग/व्यापार करना चाह रहे हैं, शुरू कर सकते हैं। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और जो समस्याएं आएंगी उसका निस्तारण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।