कन्नौज : बोर्ड परीक्षा पारदर्शी ढंग से कराने को डीएम ने अफसरों को दिए टिप्स

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा में शासन के निर्देशों को अक्षरशः पालन किया जाये। केन्द्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण पूर्णतयः प्रतिबंधित रहेगा, तथा परीक्षा केन्द्र में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित। ड्यूटी पर लगाएं गए समस्त अधिकारीगण समय से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो।

यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मेडिकल कालेज तिर्वा के आडोटोरियम में बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के अन्तर्गत केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एंव सचल दल प्रभारी/संकलन प्रभारी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये।  

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक केन्द्र-व्यवस्थापक, एक वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर जो आपको दायित्व सौपा गया है, उसका पूर्ण निष्पक्षता के साथ भलीभांति पालन सुनिश्चित करे। कहा कि प्रश्न पत्रों को लेकर सावधानी दिखाने की आवश्यकता है।  इस बार अलमारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की नकल सामग्री, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश न कर पाये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं उनके सुरक्षित व्यवहरण हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में स्ट्रॉग रूम स्थापित किया जाएगा। यह स्ट्रॉग रूम प्रधानाचार्य कक्ष से पृथक एक अत्यन्त सुरक्षित कक्ष में ही बनाया जाना अनिवार्य होगा, जो 24 घण्टे सी०सी०टी०वी० की निगरानी में होगा। यह भी सुनिश्चित करें कि सी0सी0टी0वी0 संखलन हेतु कम से कम दो से तीन लोगों की व्यवस्था की जाये, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में जिला मुख्यालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम से पुलिस अभिरक्षा में प्रश्नपत्रों के सील्ड बाक्स को बन्द गाड़ी में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हस्तगत कराया जाएगा। तत्पश्चात् इन्हें परीक्षा केन्द्र पर बने स्ट्रांग रूम में अनिवार्य रूप से केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डबल लॉक आलमारी में सुरक्षित रखवाकर सील करवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में हाईस्कूल में 27145 एवं इण्टरमीडिएट में 24639 कुल 51784 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 1 राजकीय विद्यालय, 44 सहायता प्राप्त विद्यालय एवं 55 वित्तविहीन विद्यालय सम्मिलित है। इसी के साथ 100 केन्द्र व्यवस्थापक, 100 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक सहित 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 100 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट एंव 5 सचल दल को नियुक्त किया गया है।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *