बृजेश चतुर्वेदी
छिबरामऊ। भारतीय किसान यूनियन (प्रधान)के जिलाध्यक्ष नें प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, युवा प्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुख्य विकास अधिकारी को किसान क़ानून व न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर दिया ज्ञापन।
भाकियू प्रधान के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार एडवोकेट नें जदुनाथ सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष भा. कि. यू (प्रधान ), चन्द्रजीत यादव एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष भाकियू (प्रधान )विधि प्रकोष्ठ, मोहित यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष भाकियू (प्रधान ) के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्ण रूप से किसानों का कर्ज माफ हो। अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। 2020-21 में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान एवं मजदूरों के परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। नकली बीज एवं कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों को प्रतिबंधित किया जाए। जिन किसानों एवं मजदूरों जिनकी उम्र 60 या उससे अधिक हो उनके लिए 10 हजार रु० मासिक आय का प्रावधान हो।