फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन में फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में आई है और समाजवादी पार्टी इस सीट पर अपना उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बागी सुर दिखे हैं। माना जा रहा है कि सलमान खुर्शीद यूपी की फर्रुखाबाद सीट पर निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं! वहीं सलमान खुर्शीद ने एक्स पर पोस्ट लिखकर इस सीट को लेकर हाईकमान पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं! दिलचस्प बात यह है कि सलमान खुर्शीद कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं लेकिन उन्हें उनकी फर्रुखाबाद सीट ही नहीं मिल पाई। सपा-कांग्रेस गठबंधन में फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में आई है और समाजवादी पार्टी इस सीट पर अपना उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है।
वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं, टूट सकता हूँ, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूँ।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर वह सपा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। वहीं सपा ने फर्रुखाबाद सीट पर डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया है, अब इस सीट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी नाराज दिख रहे हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …