फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसएन साध ट्रस्ट के बैनर तले आज से तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मेधा ब्रहमापुकार हैदराबाद (राष्ट्र सेविका समिति की प्रधान सचिव) ने किया। जहां मौके पर समाजसेविका डा0 रजनी सरीन,एसएन साध के ट्रस्टी राकेश साध व चमकेश साध मौके पर मौजूद रहे।
इस अवसर समाजसेविका रजनी सरीन ने बताया कि तीन दिवसीय चलने वाले इस निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में आज करीबन 152 रजिस्ट्रेशन हुए। जिनमें डा0 सुबोध वर्मा, डा0 ऐके गुप्ता,डा0 शिखर सक्सेना,डा0 कार्तिकेय व डा0 जी बाथम द्वारा मौके पर मरीजों का परिक्षण कर 8 व्हील चेयर,20 छड़ी,20 कैलीपर,7 कृत्रिम पैर,3 कृत्रिम हाथ,15 वैशाखी,6 वॉकर,32 जोड़ी जूते व 55 कान की मशीन दिव्यांगों को उपलब्ध कराई गई।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …