नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार देश के नए चुनाव आयुक्त होंगे। यह जानकारी विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी ने दी। प्रधानमंत्री निवास पर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आयोजित हुई बैठक के बाद अधिरंजन चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह चयन के तरीकों से संतुष्ट नहीं हैं। प्रधानमंत्री आवास पर दो चुनाव आयुक्तों के लिए आज बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विपक्ष के नेता भी शामिल थे।
आपको बता दें कि एक चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे का पद सेवानिवृत होने का कारण रिक्त तथा जबकि अरुण गोयल ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद तीन सदस्य चुनाव आयोग में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त ही कार्यरत थे। अब दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति हो गई है। जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दे दी जाएगी। जिसके बाद शीघ्र चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी जाएगी।
Check Also
प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर
प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …