इटावा/मैनपुरी। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन का प्रभाव इस कदर बढ़ चला है कि भाजपा को कई सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार ही नही मिल रहे हैं और यही कारण है कि भाजपा ऐसी संसदीय सीटांे अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रही है।
उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के ही उम्मीदवारो की जीत होगी। बदायूं संसदीय सीट का उम्मीदवार घोषित होने के बाद शिवपाल सिंह यादव तीन दिन बदायूं दौरे के लिए आज अपने सैफई स्थित आवास से रवाना हुए। इससे पहले उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर हाल में बदायूं संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी की ही जीत हासिल होगी।
शिवपाल ने दावा किया कि सपा सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि सपा को सभी वर्गों का वोट हमेशा मिला है। हम सभी 80 की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। केंद्र सरकार की ओर सीएए लागू करने पर कहा कि अब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए इस तरह के कदम उठा रही है। उन्होने कहा कि भाजपा को पुराने मुद्दे उठाने की आदत है। चुनाव के लिए उनके पास कोई वाजिब मुद्दा नहीं है।
सैफई से निकलने के बाद शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी पहुंचे जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मैनपुरी में ईसन नदी के पुल पर शिवपाल सिंह यादव ने स्थानीय पत्रकारों ने सवाल किया कि भाजपा इस बार मैनपुरी की सीट पर अपना पूरा जोर लगा रही है। जयवीर सिंह या केशव प्रसाद मौर्य जैसे बड़े नामों पर चर्चा है। इस बार मैनपुरी संसदीय सीट को घेरने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मैनपुरी में भले ही भाजपा पूरा जोर लगा रही हो लेकिन वास्तव में समाजवादी पार्टी की ही उम्मीदवार बहू डिंपल यादव की जीत पहले से अधिक मतों से होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घमंड में है और इसलिए इस तरह की बातें और सीएए जैसे कानून लाए जा रहे है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने बदायूं संसदीय सीट से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि साल 2019 में बदायूं संसदीय सीट से धर्मेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतरा गया था जो भाजपा की संघमित्रा मौर्य के मुकाबले पराजित हो गए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …