आप नेता संजय सिंह ने जेल से आकर राज्यसभा सदस्य की ली शपथ

नयी दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। श्रीसिंह दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं और शपथ लेने के लिए उन्हें जेल से लाया गया था। शपथ लेने के बाद उन्हें दोबारा जेल ले जाया जायेगा।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी। वह लगातार दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गये हैं। सिंह दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पिछले वर्ष अक्टूबर से जेल में हैं। इससे पहले भी सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ लेने के लिए अदालत से अनुमति ली थी लेकिन उस समय उन्हें तकनीकी कारणों से शपथ नहीं दिलायी जा सकी थी।

Check Also

प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर

प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *