फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जीवन में स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि शरीर के सभी अंगों का उचित ख्याल रखा जाय. इन अंगों में हमारा मुख सबसे महत्वपूर्ण अंग है. और मुख तभी सुंदर रहेगा, जब आपका दांत आपके साथ है l यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का l
डॉ सिंह ने कहा जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओरल स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाती है l
इसी को लेकर आज जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर विश्व ओरल स्वास्थ्य दिवस मनाया गया l
इसी क्रम में सिविल अस्पताल लिंजीगंज में तैनात एनसीडी के डॉ ऋषि नाथ गुप्ता ने बताया कि किसी भी इंसान का मुंह उसके शरीर का दर्पण होता है और आपके सामान्य स्वास्थ्य और कल्याण को दर्शाता है. स्वस्थ मुंह और स्वस्थ शरीर साथ-साथ चलते हैं. मुंह को सही ढंग से काम करने और समग्र स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए स्वस्थ मुंह बनाए रखना महत्वपूर्ण है l
डॉ ऋषि ने बताया कि मौखिक रोग कई देशों के लिए एक प्रमुख स्वास्थ्य चिंता का विषय हैं और लोगों पर उनके पूरे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. मौखिक रोगों से एक ओर जहां दर्द, असुविधा, सामाजिक अलगाव और आत्मविश्वास की हानि होती है. इसके अलावा संबंधित व्यक्ति अक्सर कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो जाता है. अधिकांश मौखिक स्वास्थ्य स्थितियों को काफी हद तक रोका जा सकता है और उनका प्रारंभिक चरण में इलाज किया जा सकता है
विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस का इतिहास
वार्षिक विश्व डेंटल कांग्रेस 2011 के दौरान एफडीआई वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन की ओर से पहली बार विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के लिए प्रस्ताव पेश किया गया था. प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. पहला विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च 2013 को मनाया गया था. इसके बाद से यह दिन एक वार्षिक उत्सव बन गया है जो मौखिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालने का अवसर है l
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …