फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व के चलते फूड सेफ्टी विभाग जनपद के विभिन्न बाजारों में छापेमारी अभियान चला रहा है इस दौरान खाद्य चीजों में मिलावट करने व रंगीन कचरी पर रोक लगाने को लेकर एफएसडीए के अधिकारी अग्रसर है।
आज एफएसडीए के अधिकारी एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,डा0 शैलेन्द्र रावत व आशीष कुमार वर्मा ने आज शहर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 6 नमूने भरे। जिसमें कायमगंज के कलाखेल स्थित धनिराम की दुकान पर एक नमूना भरा व 198 किलो सरसों तेल सीज कर दिया। पुराना गल्ला मण्डी में अभिनव की दुकान से रंगीन पापड़ कचरी का नमूना भरा व 38 किलो रंगीन कचरी पापड़ सीज कर दिया। इसी के साथ 4 और कायमगंज में नमूने भरे। जिसमें आदेश व प्रमोद की दुकान से खोया,अनिल शर्मा की दुकान से बेसन व सईद अहमद की दुकान से नमकीन का नमूना भरा।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …