‘‘‘सपा में वापस जाने से साफ इनकार’’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को जमकर कोसा और कहा कि संविधान को बचाना है तो बीजेपी को हराना है। स्वामी ने ‘इंडिया’ गठबंधन को अपना समर्थन देने की बात कही है। कहा कि पार्टी किसी दल में विलय के लिए नहीं बनाई गई है, बल्कि उसको मजबूत किया जाएगा। उन्होंने सपा में वापस जाने की बात से साफ मना कर दिया।
भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल है और भारतीय जनता पार्टी ने नौजवानों को बेरोजगार बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और ईडी के माध्यम से व्यापारियों की कमर तोड़ दी गई है। सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन किसानों को लाभ तो पहुंचा नहीं, बल्कि उनके रास्ते में कील कांटे बिछाए गए। उनके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया गया।
भारतीय जनता पार्टी को संविधान विरोधी पार्टी का दर्जा देने के बाद स्वामी ने कहा कि मेरी पार्टी का समर्थन ‘इंडिया’ गठबंधन को है, क्योंकि किसी भी कीमत पर भाजपा को हराना है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों, अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण खत्म कर रही है। संविधान विरोधी काम कर रही है। ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और लाभ के संस्थान जैसे एलआईसी, एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे स्टेशन इन सभी को निजी हाथों में दे दिया है। भाजपा से देश को खतरा है इसलिए सत्ता से भाजपा को हटाने का काम करना है।
सपा में दोबारा जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने खुद पार्टी बनाई है तो अब पार्टी में जाने का सवाल नहीं होता है। रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का जो भी प्रत्याशी उतरेगा, उसको उनका समर्थन रहेगा और जो भी नाम होगा रायबरेली से वह चैंकाने वाला होगा।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …