फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व के चलते आज एफएसडीए के अधिकारियों ने मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी कर 6 नमूने भरे।
आपको बतादें कि होली पर्व के चलते बाजार में मिलावट को रोकने के अग्रसर एफएसडीए के अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा व विमल कुमार ने मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जहां उन्होने 6़ नमूने भरे । जिनमें राजेपुर के अलीगढ़ चौराहा स्थित बालेश के किराना स्टोर से सूजी का नमूना भरा। जिसके बाद अमृतपुर के राजपुर गलारपुर स्थित पिंकू राजपूत के किराना स्टोर से बेसन,सुधीर कुमार के किराना स्टोर से मैदा,गजेन्द्र सिंह की दुकान से लड्डू व गौरव सिंह की दुकान से मैदा का नमूने भरे। जिसके बाद राजपुर में सुनील की दुकान से छेना मिठाई का नमूना भरा।
