साध समाज का भण्डारा भाई चारा के साथ संपन्न

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद साध समाज चौकी में 7 दिवसीय भण्डार मंगलमय कामनायो के साथ एक दूसरे के साथ गले मिलकर विदाई के साथ संम्पन्न हुआ। दिल्ली हरियाणा, राजिस्थान ,उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, मुंबई कोलकाता देश ही नहीं विदेश से प्रवासी भारती के साथ साध समाज के बंधुओ ने हजारों की संख्या में भण्डारा में साध समाज के बन्धुओं ने ज्ञान- ध्यान- चिन्तन के साथ भाग लिया। साध समाज के भण्डारा में समाज में संगठन, शिक्षा, व्यापार के साथ

ज्ञानकी चर्चा, धार्मिक आध्याधिक ज्ञान की चर्चा स्वच्छता /पर्यावरण खान-पान के साथ पवित्रता के साथ रहने के संस्कार दिये इसमें महिलाएँ, बच्चों ने विशेष रूप से भाग लिया साध समाज की ज्ञान (पोथी) से- ‘सतनाम अवगत” सद् गुरु के द्वारा मालिक दाता का चिन्तन-मनन उनका स्मरण करना अच्छे कर्म करो का उपदेश दिया एवं बच्चों में धार्मिक ज्ञान का स्मरण करके उसके सुनाया उनको प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिए साध समाज के भण्डारे में आये हजारों की संख्या में आगन्तुको के साथ गले- मिलकर मंगलमय कामना के साथ फर्स्ट पार्टी एवं सेकंड पार्टी दोम फारीक, शाम्भू, विद, नौजवान में भण्डारा के समाज ने दिल्ली, मुम्बई कोलकाता, हैदराबाद, सूरत, ईरोड, हरिद्वार बिजामऊ , हसनपुर, बरेली, अलावलपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ से आये साध समाज के राकेश साध, चमकेश साध, रविसाध, आकाश साध निलेश साध, राहुल साध सुबोध साध संजीव राय सनिल, सुमित; वरुण, रविन्स साध, बुचक हितेष मानि, कक्का, केशव साध, विपिन साध, , सतीस साध, केशव भान साध, ‘ने अन्तिम दिन गले मिलकर प्रसाद वितरण के साथ शुभकामनाको के साथ विदाई दी। साध समाज के बन्धु अपने-अपने क्षेत्र में सौहार्द वातावरण में घर चले गये।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *