नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दल 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन करने जा रहे हैं। यह घोषणा ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में बीते रविवार को की गई। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि देश के हितों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए महारैली होगी। आज विपक्ष पर एकतरफा हमला हो रहा है और विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। विपक्षी पार्टियों के बैंक अकाउंट सीज किए जा रहे हैं। इस महारैली में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के अधिकतर बड़े नेता शामिल होंगे। इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, सीपीआई-एम के राजीव कुंवर, दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे।
आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है, उससे देशभर के वे सभी लोग जो संविधान से प्यार करते हैं और संविधान का सम्मान करते हैं, उनके दिलों में आक्रोश है। यह सवाल सिर्फ अरविंद केजरीवाल के बारे में नहीं है बल्कि पूरे विपक्ष को एक-एक करके खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि या तो विधायकों को पैसे से खरीदा जा रहा है या फिर उन्हें बीजेपी में शामिल होने की धमकी दी जा रही है। जो लोग बिकने, झुकने को तैयार नहीं हैं, उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद उनके परिवार को हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। आप के कार्यालय को सील कर दिया गया था। राय ने कहा कि बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड से करीब 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं। वहीं इन्होंने कांग्रेस का खाता सीज कर दिया है, ताकि कांग्रेस अपना चुनाव प्रचार नहीं कर सके।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …