बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में किया जागरूक

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को होमियोपैथिक विभाग के तत्वाधान में राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय कड़हर द्वारा कस्बे में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में ,समस्त छात्रों को जागरूक कर उन्हे उचित खानपान ,साफ सफाई और शारीरिक व्यायाम और योग के महत्व को समझाया गया साथ ही कोई रोग इत्यादि होने पर नजदीक के आयुष विधा (होमियोपैथिक ) के सरकारी अस्पतालों में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर संबंधित रोगों की औषधिया प्राप्त कर सकते हैं इन सभी संचारी रोगों से बचाव के एक महत्वपूर्ण तरीके ,हाथ साफ करने का उचित तरीके का भी सभी बच्चों, अध्यापकों,और साथ ही विद्यालय में मिड डे मील भोजन बनाने वाली महिला कर्मी को भी ,सजीव प्रदर्शन करते हुए ,उन्हे इसी तरीके से स्कूल में खाना बनाने के लिए समझाया गया।
इस दौरान होम्योपैथी विभाग से डॉ सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि अपने घर के आस पास साफ सफाई रखो, पानी जमा न होने दो साथ ही जमा पानी को मिट्टी डालकर बंद कर दो जिससे संचारी रोगों को पनपने का मौका न मिले l

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *