फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, फर्रूखाबाद द्वारा जिलाधिकारी , फर्रूखाबाद की अध्यक्षता में आज सभागार जिला कलेक्ट्रेट, फर्रूखाबाद में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश शासन (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनुभाग) के आदेश दिनांक 01 नवम्बर, 2012 द्वारा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 एवं तत्सम्बन्धी नियम 2011 के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम के प्राविधानों का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण, विनियमों को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
पुर्नगठित जिलास्तरीय कमेटी की यह सातवीं बैठक है तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की यह प्रथम बैठक है। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा समिति के समक्ष निम्न सूचनायें प्रस्तुत की गयीः-
- प्रवर्तन कार्यवाही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न मिलावटी खाद्य पदार्थों विक्रय की रोकथाम हेतु कुल 1470 निरीक्षण, 317 छापे सम्पादित करते हुए 333 नमूने संग्रहित किये गये। उक्त वित्तीय वर्ष में कुल 343 जाँच रिपोर्टें प्राप्त हुयी है जिसमें से 31 नमूने असुरक्षित, 173 नमूने अधोमानक, 07 नमूने मिथ्याछाप व 15 नमूने विनियमों का उल्लघंन पाये गये हैं। कुल 226 नमूने फेल घोषित किए गए हैं तथा फेल नमूनो का प्रतिशत 65.89 प्रतिशत रहा है।
- मा0 ए0ओ0 कोर्ट मंे वित्तीय वर्ष 2023-24 में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत अर्थदण्डनीय 272 वाद अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/न्याय निर्णायन अधिकारी, फर्रूखाबाद के न्यायालय में दायर किये गये हैं तथा उक्त वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 अन्तर्गत योजित अर्थदण्डनीय वादों को निपटाते हुए 171 वाद निस्तारित कर रूपया 8236000 का अर्थदण्ड खाद्य कारोबार कर्ताओं पर अधिरोपित किया गया है।
- मा0 ए0सी0जे0एम0 कोर्ट में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 वाद माननीय ए0सी0जे0एम0 न्यायालय में दायर किये गये हंै।
- ईट राइट कैम्पस अन्तर्गत जिला कारागार, फतेहगढ़ जनपद फर्रूखाबाद, डा0 राम मनोहर लोहिया पुरूष चिकित्सालय, आवास विकास, जनपद फर्रूखाबाद, सेन्ट्रल जेल, फर्रूखाबाद, सी0पी0 विद्या निकेतन, कायमगंज व मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हास्पिटल, बघार का FSSAI द्वारा इस सम्बन्ध में प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।
- ईट राइट स्कूल अन्तर्गत रोजी पब्लिक स्कूल, फतेहगढ़ जनपद-फर्रूखाबाद का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खुले एवं मिसब्रान्डेड खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान में चलाकर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करें। कार्यवाही का प्रभाव दिखना भी चाहिए। अन्त में अभिहित अधिकारी/सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा सभी अधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।