फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चैत्र नवरात्र के चलते शहर में मिलावट खोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर 5 नमूने भी भरे गये।
आपको बतादें कि एफएसडीए के अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र ने चैत्र नवरात्र के चलते शहर में मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत 5 नमूने भरे। जिसमें बड़े हनुमान मन्दिर, भोलेपुर, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद स्थित बिजेन्द्र अग्निहोत्री पुत्र प्रेम नारायण अग्निहोत्री के खाद्य प्रतिष्ठान श्री जी स्वीट्स से खाद्य पदार्थ बर्फी का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ सेन्ट्रल जेल चौराहा, फर्रुखाबाद, जनपद फर्रुखाबाद पर फल विक्रेता मोहित कुमार पुत्र राजेश से खाद्य पदार्थ क्ंजमे (ळवसकमद ज्ञपउपं) मूलपैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ बनखड़िया रखा रोड, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद स्थित सुबोध सिंह कटियार पुत्र विजय सिंह कटियार के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ कुट्टू का आटा (हिम गोल्ड ब्राण्ड), पैक्ड का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ इस्माइलगंज, फर्रुखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित असलम पुत्र रशीद अहमद के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ छुआरा का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ छोटी जेल चौराहा,, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद स्थित अनूप गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ साबूदाना का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …