फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों पर कसी जा रही नकेल के चलते आज जिला बदर अपराधी को थाना कंपिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके उपरांत अपराधी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कंपिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने आज शमशाद उर्फ पप्पू पुत्र नाजिम अली निवासी नूरपुर गढ़िया थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़ को जिला बदर अपराधी के चलते गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में जिला बदर अपराधी ने बताया कि साहब मैं घर पर कुछ जरूरी काम से आ रहा था कि रास्ते में ही आप लोगों द्वारा पकड़ लिया। साहब मुझसे गलती हो गयी है माँफ कर दों अब भविष्य में दुबारा गलती नही होगी ।
