एफएसडीए द्वारा की गई छापेमारी में 13 नमूने फेल,मुकदमा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा चलाये गये विगत छापेमारी अभियान के अंतर्गत विगत दिनों लिये गये नमूनों में 13 दुकानों के नमूने फेल आये है।
जिसमें

  • दिनांक 19.01.2024 को फैजबाग (निकट फैजबाग कोल्ड), कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अखिल कुमार गंगवार पुत्र भगवान सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स फौजी ढ़ाबा से संग्रहित खाद्य पदार्थ अरहर दाल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 27.01.2024 को छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद स्थित कौशल किशोर पुत्र सर्वेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ मूँगफली दाना का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 30.01.2024 को आवास विकास कालोनी, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर शिवमंगल सिंह पुत्र रामनरेश दूध फेरी विक्रता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दुध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 20.02.2024 को आवास विकास कालोनी, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित सगीर अहमद पुत्र जुबैर अहमद के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ CANDED PAPAYA CUBES का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 28.01.2024 को सेन्ट्रल जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद पर बृजेश कटियार उर्फ टेम्पू पुत्र इकरसानन्द दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 28.01.2024 को सेन्ट्रल जेल चौराहा, मण्डी रोड, जनपद फर्रूखाबाद पर अनुज कुमार पुत्र दिनेश कुमार दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 15.01.2024 को पाल नगर, कानपुर रोड, रजीपुर, जनपद फर्रूखाबाद स्थित प्रवीन प्रताप पुत्र सुरेश सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 19.01.2024 को कायमगंज-फर्रूखाबाद रोड, धमगवां, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मोहम्मद रहीस पुत्र मोहम्मद असलम के खाद्य प्रतिष्ठान पुराना राजभोग फैमिली ढ़ाबा से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 24.01.2024 को निकट मस्जिद, रकाबगंज कलाँ, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद शफीक के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ छेना की मिठाई का नमूना जाँच में बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया है।
  • दिनांक 05.01.2024 को जटवारा रोड, कायमगंज, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अरूण कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स रौनक कन्फैक्शनरी से संग्रहित खाद्य पदार्थ Games Chocolatee (Brand Kamco) का नमूना जाँच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है।
  • दिनांक 18.01.2024 को रोहिला चौराहा, मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित देवानन्द पुत्र राज नारायन सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ गेंहूँ का आटा का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 19.01.2024 को मंझना रोड, गनीपुर जोगपुर, नवाबगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित धर्मेन्द्र सिंह राठौर के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 19.01.2024 को बरझाला निकट पटेल धर्मकांटा, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित रेशव पुत्र छुट्टन खाँ के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *