फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुक्त एंव खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन, उ0प्र0 के आदेश अनुपालन में चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु आज सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने छापेमारी कर मिलावट खोरों के 6 नमूने भरे।
जिसमें निकट पंजाब नेशनल बैंक, बाजार कलां, शमसाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित सूरज पुत्र प्रमोद कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ साबूदाना का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ संतोषापुर, शमसाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित संजय कुमार पाल पुत्र रामरहीश पाल के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मैदा का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ संतोषापुर, शमसाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित कृपाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान पाल प्रोविजन स्टोर से खाद्य पदार्थ छुआरा का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ मेन रोड, चिलसरा, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित मुकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ नैनिया नगला, चिलसरा रोड, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित भगवान नंद सिंह पुत्र शिव सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ किशमिश का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
’ चिलसरा रोड, चिलसरा, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित सुखदेव पुत्र रामसिंह के खाद्य प्रतिष्ठान सुखदेव किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ किशमिश का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …