कन्नौज : मलिक मियां के घर से मिली महज दो से चार करोड़ की रकम

इस बरामदगी की भी आधिकारिक पुष्टि नही, छापामारी जारी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज के इत्र कारोबारी मोहम्मद मालिक के घर पर शुक्रवार से चल रही आयकर विभाग की छापामारी में टीम को कोई खास सफलता हाथ नही लगी है। खबर लिखे जाने तक अपुष्ट सूत्रों से मिले संकेतो के हिसाब से महज तीन से चार करोड़ की नकदी बरामद की जा सकी है। इतने बड़े कारोबारी के घर से मिली इतनी रकम को जानकर सामान्य बात बता रहे हैं।इस रकम को गिनने के लिए एक स्थानीय बैंक से मशीन मंगवाई गयी थी। गिनती पूरी होने के बाद मशीन को बापस भेज दिया गया है। गिनती में शामिल एक बैंक कर्मी के मुताविक चार करोड़ की रकम बरामद होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मलिक के घर पर करीब 4 घंटे तक मशीन के जरिए नोटों की गिनती हुई  और 3-4 करोड़ रुपए की नकदी मिली है। इतना ही नहीं, खबर यह भी है कि छापेमारी में कुछ सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।

हालांकि, अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कन्नौज में इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब मलिक के घर पर बीते 24 घंटे से अधिक समय से आयकर विभाग  की टीम छापेमारी कर रही है।दरअसल, एचएडीएफसी बैंक के कर्मचारी कैश गिनने की मशीन लेकर मलिक मियां (याकूब मलिक के पिता) के आवास पर पहुंचे थे। यहां मशीन के जरिए नोटों की गिनती करीब 4 घंटे तक चली। नोटों की गिनती में शामिल एक बैंक कर्मी ने बाहर आकर बताया कि इन तीन-चार घंटों की गिनती में करीब 2 से 4 करोड़ की नकदी बरामद हुई है. बैंककर्मी की मानें तो इसके अलावा कुछ गोल्ड भी पाया गया है।फिलहाल, मोहम्मद याकूब के मंडई आवास में रुपए की काउंटिंग खत्म हो गई है और मशीन को वापस बैंक भेज दिया गया है।

फिलहाल, आयकर विभाग की टीम अभी भी याकूब मलिक के घर में ही मौजूद है और इनकम टैक्स की जांच अब भी जारी है।

बताया जा रहा है कि छापेमारी पूरी होने के बाद ही आयकर विभाग की टीम बरामदगी का ब्योरा देगी। फिलहाल, याकूब मलिक के अन्य ठिकानों पर छापेमारी से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मलिक मियां का देहांत तीन साल पहले हो गया है और अब उनका सारा कारोबार बेटा मोहम्मद याकूब मलिक संभालते हैं। याकूब मलिक के छोटे भाई मोहम्मद मोहसिन हैं।

मलिक इत्र का मुख्य कारोबार मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे देखते हैं। बड़ा बेटा मुंबई में कारोबार देखता है और छोटा बेटा फैजान कन्नौज में इत्र के कारोबार की देखभाल करता है। फैजान के ससुरालीजन भी कानपुर में इत्र के कारोबार से जुड़े बताए जाते हैं।

शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम 2 गाड़ियों से मोहम्मद याकूब मलिक के भाई मोहसिन के घर लखनऊ भी पहुंची थी। इत्र व्यापारी मोहमद याकूब मलिक के भाई मोहसिन के घर पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम को देख आस-पास हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स की टीमों ने इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब मलिक के छोटे भाई मोहम्मद मोहसिन मलिक के घर पर छापेमारी की।

मोहसिन मलिक लखनऊ के हजरतगंज प्राग नारायण रोड पर रहते हैं। इधर, समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के कन्नौज स्थित घर से लेकर अलग-अलग ठिकानों पर कल से ही आयकर विभाग की छापेमारी जारी है हालांकि श्री जैन के घर से अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक बरामद कर पाने में आयकर टीम विफल रही है।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद अब आयकर विभाग की टीम ने पुष्पराज जैन पर एक्शन लिया है। आईटी विभाग की यह छापेमारी कन्नौज, कानपुर, नोएडा, हाथरस से लेकर मुंबई तक जारी है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *