फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 13 मई के लोकसभा चुनाव के लिए आज सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने नामाकंन दाखिल कर दिया है। हालांकि पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय का शुभारम्भ पहले ही चाचा शिवपाल द्वारा कराया जा चुका है, जहां चाचा शिवपाल यादव ने सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथों लिया था।
आपको बतादें कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने इस बार फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर डा0 नवल किशोर शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से ही फर्रुखाबाद में सियासत गर्मा गई है हालांकि भाजपा शुरु से ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लाकर जातीय गणित बिठाने में लगी है। अब 4 जून को देखना होगा कि डा0 नवल किशोर शाक्य भाजपा के जातीय गणित का मुकाबला करने के लिए कौन सी रणनीति अपनाते हैं? श्रीशाक्य ने सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामाकंन दाखिल किया। जिसके बाद से पार्टी नेता व कार्यकर्ता एक्शन मोड पर आ गये हैं। केन्द्रीय कार्यालय का शुभारम्भ पहले ही चाचा शिवपाल यादव द्वारा कराया जा चुका है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …