कन्नौज : 28 प्रत्याशियों में से 11 के पर्चे खारिज

भाजपा, सपा समेत 17 के नामंकन पत्र वैध पाए गए

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) रिटर्निंग ऑफिसर शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और सामान्य प्रेक्षक संदीप कुमार की उपस्थित में कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष में 42- कन्नौज लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अंर्तगत विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियो द्वारा दाखिल पर्चों की गहनता से परीक्षण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया है कि नामांकन 18 अप्रैल 2024 से शुरू होकर अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 तक प्रमुख दलों सहित अन्य पार्टियों के कुल 28 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें गरीब आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री कृष्ण, राष्ट्रीय जन संचार दल के प्रत्याशी  अंकुर प्रताप सिंह, अनारक्षित समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री राम लखन, संयुक्त जनादेश पार्टी के प्रत्याशी  आनंद कुमार, राष्ट्रीय समाज दल के प्रत्याशी सुनील कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी जर्रार खां, शिवांक, विजय कुमार, शोभित सिंह, राजेश सिंह चौहान, राधा रानी, कुल 11 प्रत्याशियों के त्रुटि के कारण दाखिल पर्चे निरस्त किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि  दिनांक 29 अप्रैल 2024 को अपराह्न 3:00 बजे तक नाम वापसी होगा और अपराह्न 3:00 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। दिनांक 13 मई 2024 को जनपद में मतदान तथा दिनांक 4 जून 2024 को मतगणना कार्य संपन्न होगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार सहित विभिन्न पार्टी के प्रत्याशी/प्रस्तावक उपस्थित रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *