अपने पहले रोड शो में उमड़ी भीड़ देख कर बोले अखिलेश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव के लिये कन्नौज से पर्चा भरने के बाद अखिलेश यादव ने आज पहली बार रोड शो किया। अखिलेश ने कानपुर देहात स्थित रसूलाबाद जो कन्नौज संसदीय सीट का ही हिस्सा है, से तिर्वा तक अपने प्रसिद्ध समाजवादी रथ पर सवार होकर रोड शो किया।
अखिलेश दोपहर 12 बजे कानपुर देहात में हवाई पट्टी पर उतरे। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। रसूलाबाद कस्बे में चौराहे पर लगी अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 3:45 बजे औरैया रवाना हो गए। 40 किलोमीटर की दूरी तय करने में सपा नेता को 4 घंटे लगे।
वहीं, रसूलाबाद चौराहे पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह बहुत बड़े नेता हैं। एक समय पर प्रधानमंत्री पद के लिए उनका नाम भी चर्चा में आया था मगर, हालत तो देखिए, बीजेपी अपनों की ही इज्जत नहीं करती। राजनाथ सिंह की फोटो तक होर्डिंग से गायब हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं।
सरकार को बेरोजगारों की आवाज तक सुनाई नहीं पड़ती।
अखिलेश ने संविधान का संदेश देने के लिए अपने साथ एक बच्चे को भी खड़ा किया। यह बच्चा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तरह किताब लेकर उनके बराबर में रथ पर खड़ा था।
अखिलेश ने बच्चे का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये संविधान बचाने के लिए मेरे साथ खड़े हैं। रोड शो के दौरान एक बच्ची ने उनका तिलक किया। अखिलेश ने भी बच्ची के सिर पर हाथ रखकर उसको आशीर्वाद दिया।
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी अपनों की ही इज्जत नहीं करती। जितने भी बीजेपी के नेता हैं वरिष्ठ हैं या फिर खुद राजनाथ सिंह जी, इनकी फोटो होर्डिंग से गायब हो गई है। मात्र एक ही फोटो हर होर्डिंग में दिख रही है।
अखिलेश यादव ने कहा, हमारे ऊपर एक वर्ग विशेष के लिए काम करने का आरोप नेता सदन लगाते आए हैं। आप लोगों को याद होगा कि 46 में 56 बताया था, लेकिन आज तक वह 46 में 56 की सूची नहीं दे पाए। इन लोगों का काम सिर्फ और सिर्फ झूठा प्रचार करना है। लोगों को गुमराह करना है। इसके अलावा इन लोगों को कोई काम नहीं आता।
अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मेरी शुरुआत भी यहीं से हुई थी, लेकिन यहां पर भाजपा सरकार में विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। कन्नौज की जनता एक बार फिर अपने बेटे को ऐतिहासिक वोटों से जिताने जा रही है। मैं जनता से वादा कर रहा हूं कि चुनाव जीतने के बाद कन्नौज के रुके हुए विकास को तेजी दूंगा।
शिवली और रसूलाबाद के बीच जो हवाई पट्टी बनी है, वह समाजवादियों की देन है। लेकिन दुर्भाग्य तो देखिए, इस हवाई पट्टी पर आज तक हवाई जहाज नहीं उतर पाया है। मुझे लगता है जब मैंने बनवाया था, तब मैं इस पर उतरा था या फिर आज मैं इस हवाई पट्टी पर उतरा हूं।
अखिलेश ने कहा कि यहां के तत्कालीन भाजपा सांसद क्रिकेट मैच की बात करते हैं। वह तो पहले ही बाउंड्री लाइन से बाहर हो गए हैं। यहां की जनता हिसाब मांग रही है। आप खुद देखिएगा समाजवादी
लोग इस बार भारतीय जनता पार्टी के लोगों को बाउंड्री लाइन के बाहर का रास्ता दिखा देंगे।