प्रदेश सचिव बनाए गए मतीन खां का पार्टी कार्यालय में स्वागत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाए गए मतीन खां का स्वागत किया गया। सबसे पहले मतीन खां महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव यूनुस अंसारी, जिला महासचिव जहान सिंह लोधी व अन्य नेताओं के साथ लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे उसके उपरांत समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि मतीन खान को शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है वह उनके पार्टी में लगातार सक्रिय रहकर के काम करने और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उनका सम्मान किया है वह उनसे अपेक्षा करते हैं कि वह लगातार सक्रिय रहकर के इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को जिताने का काम करेंगे। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि मतीन खां समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, वह उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामना देते हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, प्रदेश सचिव मंदीप यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग यूनुस अंसारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा अहमद अंसारी,जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जिला महासचिव जहान सिंह लोधी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के के यादव, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनुराग यादव, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष रोमित सक्सेना, नगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, मो आदिल, राजन यादव, शशांक सक्सेना, मुजबिल हसन, ओम प्रकाश शर्मा, बीना शर्मा ,शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मतीन खां ने सभी को भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है वह उसका निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *