कन्नौज : डीएम- एसपी ने की सुरक्षाबलों के ठहराव स्थलों की समीक्षा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में 42-कन्नौज लोक सभा निर्वाचन-2024 में केन्द्रीय अद्वसैनिक बलों, पी0ए0सी0, नागरिक पुलिस एवं होमगार्ड के ठहरने हेतु विद्यालयों/महाविद्यालयों/आई0टी0आई0/किसान बाजार के प्राचार्यो/प्रधानाचार्यो/संचालको के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में महाविद्यालय-22, माध्यमिक विद्यालय (यू0पी0बोर्ड)-23, माध्यमिक विद्यालय (सी0बी0एस0सी0/आई0सी0एस0ई0बोर्ड)-07 तकनीकी संस्थान-02, किसान बाजार-01, बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित विद्यालय-03 कुल 58 विद्यालय एवं राजकीय इण्टर काॅलेज उमर्दा में केन्द्रीय अद्वसैनिक बलों, पी0ए0सी0, नागरिक पुलिस एवं होमगार्ड के ठहरने हेतु चिन्हित किया गया है। कहा कि उक्त चयनित स्थानों पर रसोई हेतु कमरा, स्टोर, पर्याप्त स्नानघर, शौचालय, पानी की टंकी, सबमर्सिबल, हैण्डपम्प, जनरेटर, साफ-सफाई इत्यादि सभी प्रकार की सुविधायें होनी चाहिये। उन्होंने प्राचार्यो/प्रधानाचार्यो/संचालको से कहा कि उक्त संस्थानों पर एक-एक सफाई कर्मी आवश्यकता पड़ेगी जिसकी व्यवस्था अवश्य कर ली जाये l

कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक स्तर पर कार्यक्रम किये जा रहें है l उन्होंने कहा कि मतदाताओं को को प्रेरित करें कि अपने मताधिकार पालन अवश्य करें l 

 पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने कहा 16 कम्पनी जिसमें 4 प्रकार की फ़ोर्स होगी l सभी पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में फोर्स की मॉनिटरिंग करेंगे l उन्होंने कहा इलेक्शन कमीशन के निर्देश है  कि फोर्स के ठहरने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए l

 बैठक में अपर जिलाधिकारी / उपजिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस  स्मृति मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, समस्त पुलिस उपाधीक्षक इत्यादि उपस्थित रहें l

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *