कन्नौज : अखिलेश भारी अंतर से हारेंगे : असीम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज सदर से विधायक व समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव ने कन्नौज को गढ़ बनाकर बड़ी गलती कर दी है। वह बड़े मतों से हारने जा रहे हैं। उनके आने से बस यह हुआ है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है।

कानपुर के नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन में पहुंचे असीम अरुण ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता एक भ्रम फैला रही हैं कि मोदी जी पूरा संविधान को बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे। भाजपा को ऐसा करना होता तो 10 वर्षों के कार्यकाल में कर चुकी होती।

असीम अरुण ने कहा कि सपा के लोग जय भीम का नारा लगाते घूम रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अखिलेश यादव से कि जब आप मुख्यमंत्री थे तब आपने कभी जय भीम का नारा क्यों नहीं लगाया, तब तो आपकी सरकार के गुंडे बाबा साहब के बोर्ड एवं मूर्ति तोड़ते थे।

के गए हैं कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी पद पर हो संविधान नहीं बदल सकता है। भाजपा सामाजिक न्याय की अवधारणा की पक्षधर है। वन नेशन वन इलेक्शन को पूरा करेंगे जिसकी संरचना हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर चुके हैं।

उन्होंने मंच से कहा कि जब यह गठबंधन के लोग आपके पास वोट मांगने आए तो आपको भी पूछना है कि 2012 के बाद आपने कोई भी मेडिकल कॉलेज कोई भी एयरपोर्ट किसी भी सरकारी संस्थान या स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा। जो रखे हुए थे उनको भी मिटाने का काम अखिलेश के द्वारा किया गया।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *