कन्नौज : 112 आपात सेवा परियोजना में जिले को मिली 12 एस्कार्पिओ और 10 पल्सर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा यूपी-112 आपात सेवा परियोजना के द्वितीय चरण में जनपद कन्नौज को आवंटित नई 12 स्कार्पियो व 10 पल्सर पीआरवी वाहनों को रिजर्व पुलिस लाइन कन्नौज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यूपी आपात सेवा परियोजना के द्वितीय चरण में यूपी 112 मुख्यालय द्वारा जनपद कन्नौज को 12 नई स्कार्पियो व 10 नई पल्सर मोटरसाइकिल प्रदान की गयी है । जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आवंटित नये वाहनों में से एक स्कार्पियो पी टी जैड कैमरा से लैस है, जिससे किसी भी अवसर पर लगातार वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की जा सकती है । नये आवंटित वाहन जनपद में लोकसभा निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू रूप से स्थापित करने में कारगर साबित होंगे।  जिससे कानून व्यवस्था/अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा । नये पीआरवी वाहनो के आने पर जनपद में कार्यरत् पीआरवी वाहनो की कुल संख्या 47 हो गयी है । जिनमें चार पहिया  -29 (स्कार्पियो 12, बोलेरो 7, इनोवा 10) तथा दो पहिया -18 ( पल्सर मोटरसाइकिल ) शामिल है । नये पीआरवी वाहनो को जनपद के सभी थानो में आवश्यकतानुसार आवन्टित किया गया है । नये वाहनो के यूपी 112 जनपद कन्नौज में शामिल होने से जनपद के नागरिको को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी तथा साथ ही कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में भी अपेक्षित सहयोग मिल सकेगा ।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कपूर कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, सुखपाल सिंह, प्रभारी 112 निरीक्षक महेशवीर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *