कन्नौज : अखिलेश ने उठाया वैक्सीन का मुद्दा, दिखी दीवानगी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हसेरन में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन का मुद्दा उठाया। कहा कि वैक्सीन सबको लगवा दी गई। अब पता चला है कि इनको हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा है। ऐसे लोग वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखेंगे तो वोट भाजपा के खिलाफ करेंगे। राशन को लेकर चोट की कि 600 का राशन देकर महंगाई कर दी।

अखिलेश ने कहा कि अभी तक औरों के लिए वोट मांग रहे थे। अब हमें वोट देकर जिताओगे कि नहीं? लोगों में खूब दिखा उत्साह। नेताजी का नाम लेकर भी सहानुभूति बटोरने की कोशिश की। मुलायम सिंह के निधन के बाद यह पहला चुनाव है जो उनके बिना हो रहा है। पुराने समाजवादियों का नाम लेकर भावनाएं उद्वेलित करने का प्रयास किया। विकास के काम गिनाए और आगे विकास कराने का भरोसा दिया। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को कन्नौज से गुजारने का काम किया। कहा दिल्ली लखनऊ को कन्नौज से जोड़ दिया बिना भेदभाव के यह काम किया।

चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव के लिए दीवानगी दिख रही थी। अपने नेता को देखने के लिए टेंट पर सपा समर्थक चढ़े रहे। टेंट पर चढ़कर अखिलेश यादव को चेहरा दिखाने की होड़ मची रही। समाजवादी झंडे लेकर सपा समर्थक झूमते नजर आएं।

करीब एक घंटे देरी से पहुंचे अखिलेश यादव को देखने तेज धूप में भी भीड़ जुटी रही। अखिलेश यादव के साथ मंच पर पूर्व सांसद व विधायक सहित कांग्रेस और आप नेता भी मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *