बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच से सपाइयों से कहा कि कुछ साथी किसी कारणवश नाराज हो गए। ऐसे लोगों से मिलकर उन्हें मनाएं और सपा को जिताने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें।
कल हसेरन में आयोजित जनसभा में मौजूद भीड़ को नियंत्रित रखने में प्रशासन के पसीने छूट गए। इसके बाद भी सपाई बैरिकेडिंग तोड़कर अखिलेश से मिलने के लिए अंदर घुस गए।
युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामले में प्रदेश सरकार ने रिकॉर्ड कायम किया है। बार-बार पेपर लीक होने से कई बेरोजगार आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार में आई तो युवाओं के हित में अग्निवीर योजना समाप्त कर युवाओ को रोजगार मुहैया कराने का काम होगा।
पुलिस कर्मियों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी रही, तो उनकी नौकरी तीन साल की कर दी जाएगी। यादव ने सपा की सरकार बनने पर तिर्वा के पैरा मेडिकल कॉलेज का नाम वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने अपनी सरकार में घोषित हसेरन तहसील मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए योगी सरकार को न सिर्फ आड़े हाथों लिया वरन इसी बहाने राज्य सरकार को विकास और जन विरोधी भी करार दे दिया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा की सरकार को किसान और नौजवान विरोधी बताते हुए सबक सिखाने की अपील की। अपने नामांकन के बाद जिले में दूसरी बार प्रचार करने पहुंचे सपा प्रमुख ने इस बार तिर्वा विधानसभा क्षेत्र के हसेरन कस्बे का चयन किया।
क्षत्रिय, लोधी, शाक्य और यादव बाहुल इलाके में अपने प्रचार के दौरान सभी वर्ग को साधा।
किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे
केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा करने वाली सरकार में किसानों को न्याय पाने के लिए दिल्ली तक आंदोलन करना पड़ा। कई किसानों पर झूठे मुकदमे हुए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनेगी, तो किसानों के कर्जे माफ किए जाएंगे। >
रूठे लोगों को मनाने की दी नसीहत
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच से एक बार फिर सपाइयों से कहा कि कुछ साथी किसी कारणवश नाराज हो गए। ऐसे लोगों से मिलकर उन्हें मनाएं और सपा को जिताने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें।