लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे हैं कि एक सीट छोड़कर यूपी में सब सीटें जीत रहे हैं। क्योटो की सीट मुकाबले में है बाकी सब जीत रहे हैं।
दरअसल, अखिलेश यादव से पत्रकार ने सवाल किया आप यूपी में कितनी सीटें जीत रहे हैं? इस दौरान उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि एक सीट छोड़कर यूपी में सब सीटें जीत रहे हैं…. फिर पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा कि एक कौन सी छोड़ दी ? अखिलेश ने दूसरा जवाब देते हुए कहा कि,क्योटो की सीट मुकाबले में है बाकी सब जीत रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं श्रीयादव ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 पार के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब भाजपा की सरकार बनने की सम्भावना शून्य हो गयी है। यादव ने चैथे चरण के मतदान के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक संदेश में कहा, चार चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 पार के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब डबल इंजन वालों की संभावना में बस डबल शून्य बचे हैं। भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00 फीसदी है।
उन्होंने इसी संदेश में आगे कहा, आगामी तीन चरणों में भी जनता भाजपा को हराने के लिए और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनाने के लिए, चार चरणों से भी ज्यादा उत्साह से वोट डालेगी। श्रीयादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को जनता जिता रही है क्योंकि ‘इंडिया’ की जीत में देश की जीत है।
Check Also
कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …