अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान : ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर माफ होगा किसानों का पूरा कर्ज

‘‘मोदी सरकार ने किसानों की जगह उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया’’
‘‘चार जून के बाद खत्म कर देंगे अग्निवीर योजना’’
‘‘अभी भाजपा की दान वाली पोल नहीं खुली’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जालौन पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाले सिर्फ झूठे वादे करते हैं। अगर इस बार केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आई तो हम लोगों को पौष्टिक आटा के साथ-साथ डाटा भी फ्री देंगे। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने किसानों से एमएसपी और युवाओं से रोजगार दिलाने का वादा किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने भाजपा को खूब वोट दिया। जिसके कारण इस पार्टी के लोग यहां 10 साल से सांसद हैं और उत्तर प्रदेश में भी सात साल से भाजपा की सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड की जनता खासकर उरई, जालौन और कालपी के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ नहीं दिया। अखिलेश यादव ने कहा,बुंदेलखंड की जनता खासकर उरई, जालौन और कालपी के लोगों को कुछ नहीं दिया गया, लेकिन केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि चार चरणों का चुनाव हो चुका है और चुनावी हवा बुंदेलखंड तक पहुंच गई होगी, भाजपा के लोग धराशाई हो गए हैं।
सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने मन बना लिया है कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया है वे उन्हें सबक सिखाएंगे। यादव ने कहा, फसल की कीमत दिलाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आपको कानून बनाकर एमएसपी का अधिकार देंगे, ताकि आपको फसल की सही कीमत मिले। उन्होंने कहा कि हमारा किसान और गरीब संकट में है, लेकिन जब इनकी मदद करनी चाहिए थी तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद की गई और उनका लाखों करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया। उन्होंने कहा कि गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया।
सपा मुखिया ने दावा किया, समाजवादी पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, बड़े लोगो का कर्ज माफ किया, लेकिन हम ‘इंडिया’ गठबंधन और समाजवादी पार्टी के लोग अपने गरीब किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे। युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए श्रीयादव ने कहा कि हमारे नौजवान साथी जानते होंगे कि मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने के बाद जब वे परीक्षा देकर लौटते हैं तो पता चलता है कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है। उन्होंने कहा कि नौजवान जानते होंगे कि भाजपा सरकार में सब परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो गए, 10 से ज्यादा परीक्षाएं हुई और सभी के प्रश्नपत्र लीक हो गए। जिसके कारण परीक्षाएं रद्द हो गईं। उन्होंने कहा, ये अग्निवीर की जो चार साल वाली नौकरी है, इसे हम समाजवादी लोग स्वीकार नहीं करेंगे। चार जून के बाद दिल्ली में सरकार बनते ही इस व्यवस्था को खत्म करेंगे।
कोविड-19 टीके को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए श्रीयादव ने कहा,ये भाजपा वालों ने सबको टीका लगवा दिया, अब रिपोर्ट आई है। जिन्होंने टीके लगवाए हैं उन्हें बीमारियां हो रही हैं, दिल का दौरा पड़ रहा है। भाजपा के लोगों ने टीके बनाने वालों से भी पैसा लिया। उन्होंने कहा कि अभी तो चुनावी बॉण्ड वाली पोल खुली है, अभी दान वाली पोल नहीं खुली है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि अगर सबसे ज्यादा किसी ने लूटने का काम किया है तो भाजपा ने किया है। सपा नेता ने कहा कि ये भाजपा वाले सोचते हैं नोट और खोट से चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए आप लोग चुनाव के दिन को लेकर सावधान रहें। जालौन में 20 मई को पांचवें चरण में चुनाव है।

Check Also

संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन? 

संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *