ईवीएम निगरानी को लेकर सपा ने सौंपी फ्रंटल संगठनों एंव प्रभारियों को जिम्मेदारी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में सम्पन्न हो चुके लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव की स्ट्रांग रुम में रखी ईवीएम की निगरानी को लेकर आज सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने फ्रंटल संगठन एंव प्रभारियों की नियुक्ति कर बड़ी जिम्मेदारी दी। जिससे मतगणना तक ईवीएम पर निगरानी बनाई जा सके। सभी जिम्मेदार विवेक यादव को लगातार जानकारी देते रहेगें।
बताते चलें कि सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने तारीखों के हिसाफ से 3 जून तक फ्रंटल संगठन एंव प्रभारियों निगरानी बनाये रखने की जिम्मेदारी दी है जिसमें 16 मई को युवजन सभा जिलाध्यक्ष शिवम यादव व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव,17 मई को मजदूर सभा जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा व उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना है,18 मई जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ( अनुराग यादव) व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद चांद खान,19 मई जिला अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी ( अमन सूर्यवंशी) व जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र शाक्य,20 मई को जिलाध्यक्ष छात्र सभा ( हर्ष गंगवार) व जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया,21 मई जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ( अरविंद कश्यप) व जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य,22 जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ( इजहार खाँ) व जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव,23 मई को जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ( के.के यादव) व जिला उपाध्यक्ष मसरूर खान, 24 मई जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ( देव सिंह) व जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह गौर,25 मई जिला अध्याक्ष अल्पसंख्यक सभा ( साजिद अली खान) व जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार,26 मई को जिला अध्यक्ष युवजन सभा ( शिवम यादव) व जिला उपाध्यक्ष डॉ नवरंग सिंह यादव, 27 मई जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा ( अरविंद यादव) व जिला उपाध्यक्ष सुमित शाक्य, 28 मई को जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा ( देवेंद्र सिंह) व जिला उपाध्यक्ष सिराजुल आफाक मुन्ना,29 मई को जिला अध्यक्ष व्यापार सभा ( रोमित सक्सेना) व जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल 30 मई को जिलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ ( अमित कठेरिया) व जिला कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता,31 मई विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर ( नरेंद्र यादव) व जिला महासचिव जहानसिंह लोधी,1 जून 2024 विधानसभा अध्यक्ष सदर ( चंद्रेश राजपूत) व जिला महासचिव श्री इलियास मंसूरी दिनांक 2 जून 2024 विधानसभां अध्यक्ष कायमगंज (सोमेंद्र यादव) व जिला प्रवक्ता विवेक यादव,3 जून विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर (ओला यादव) व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव का नाम शामिल है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *