लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के अयोध्या जिले के अमानीगंज के मैदान में भाजपा की मिल्कीपुर और रुदौली विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ी। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा मिलते हैं तो कुछ कुछ न अपशकुन होता है। आप लोग होशियार रहिए, यह लोग अपशकुन करने आए हैं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को खून चूसवा की संज्ञा देते हुए कहा कि इनके गठबंधन ने ऐलान किया है कि जब इनकी सरकार बनेगी तो यह जनता के ऊपर जजिया कर लगाएंगे। जो संपत्ति है, उसको ये जब्त कर लेंगे और फिर अपनी पार्टी के कुछ गुंडे और मवालियों को बांट देंगे लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को हड़पना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कभी नहीं होने देंगे। इस देश में धर्म के नाम पर आरक्षण का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …